तेहरान, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। ईरानी परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) ने कहा है कि उसकी योजना आनेवाले समय में छोटे परमाणु विद्युत केंद्र तथा विलवणीकरण संयंत्र के निर्माण की है।
एईओआई के प्रवक्ता बहरोज कमालवांदी ने सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए से शनिवार को कहा, “ईरान को आगामी 10-15 वर्षो के दौरान ईंधन उत्पादक बनने के लिए योजना का खाका बनाएगा और वह छोटे परमाणु संयंत्र के निर्माण की दिशा में कदम उठाएगा।”
उन्होंने कहा कि देश ने छोटे परमाणु संयंत्र के निर्माण का काम शुरू कर दिया है, जो विभिन्न उद्देश्यों के लिए हो सकता है।
कमालवंदी ने कहा कि ईरान बड़े परमाणु बिजली संयंत्रों के लिए ईंधन के उत्पादन की योजना पर गंभीरता पूर्वक काम कर रहा है।
कमालवंदी ने कहा कि ईरान तथा रूस के बीच साल 2014 के समझौते के मुताबिक, दक्षिणी ईरान के बुशेहर परमाणु बिजली संयंत्र में दो इकाइयां स्थापित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि ईरान का रूस के रोसएटम स्टेट परमाणु ऊर्जा निगम से अच्छे संबंध हैं।
एईओआई के प्रमुख अली अकबर तथा रोसएटम के कार्यकारी प्रमुख सर्जे किरियेंको ने बीते साल नवंबर में ईरान में आठ और परमाणु बिजली संयंत्र स्थापित करने के लिए एक समझौता किया था।
समझौते के तहत, बुशेहर परमाणु बिजली केंद्र में चार संयंत्रों के निर्माण की योजना है।
बाकी चार संयंत्र ईरान में कहीं भी लगाए जा सकते हैं।