प्रेस टीवी के मुताबिक, इस दौरे का उद्देश्य संबंधों का विकास करना है।
जारीफ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमडंल क्यूबा, निकारागुआ, इक्वाडोर, चिली, बोलीविया और वेनेजुएला के दौरे पर जाएगा।
लैटिन अमेरिका के दौरे के दौरान ईरान के विदेश मंत्री छह अन्य देशों के साथ अपने संबंधों के विस्तार पर चर्चा करेंगे।
इस दौरे पर जारीफ के साथ 60 से अधिक कारोबारी और निजी क्षेत्र के उद्यमों के प्रमुख भी जाएंगे।
यूरोप और अमेरिकी मामलों के ईरान के उपविदेश मंत्री मजीद तख्त-ए-रावांची ने बुधवार को बताया कि जारीफ की यात्रा से ईरान और लैटिन अमेरिका संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत होगी।