Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर पेरिस में शनिवार को बैठक

ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर पेरिस में शनिवार को बैठक

पेरिस, 7 मार्च (आईएएनएस)। ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा के लिए फ्रांस के विदेश मंत्री लॉरेंट फैबियस शनिवार को अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन के अपने समकक्षों और यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख फेडेरिका मोघेरिनी से बातचीत करेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रोमैन नडाल ने नियमित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि फ्रांस की राजधानी में शनिवार को होने वाली बैठक ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत से संबंधित होगी।

उन्होंने कहा, “स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन मध्यस्थता जारी है और सभी इसको लेकर गंभीर हैं।”

ईरान ने सीमित प्रतिबंध से राहत पाने के बदले में 2013 में पांच फीसदी से अधिक यूरेनियम के संवर्धन पर रोक लगाने को स्वीकार कर लिया था और 20 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम को फीका करने अथवा ऑक्साइड में बदलने को तैयार हो गया था।

विश्व की छह महाशक्तियां अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, चीन, रूस और जर्मनी ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित व्यापक समझौते के लिए बातचीत की अवधि जून तक बढ़ा दी है।

पश्चिमी देशों को इस बात का संदेह है कि ईरान परमाणु शक्ति बनने की कोशिश कर रहा है, जबकि ईरान लगातार इससे इंकार करता रहा है।

ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर पेरिस में शनिवार को बैठक Reviewed by on . पेरिस, 7 मार्च (आईएएनएस)। ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा के लिए फ्रांस के विदेश मंत्री लॉरेंट फैबियस शनिवार को अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन के अपने समकक्षों और य पेरिस, 7 मार्च (आईएएनएस)। ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा के लिए फ्रांस के विदेश मंत्री लॉरेंट फैबियस शनिवार को अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन के अपने समकक्षों और य Rating:
scroll to top