नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। ईपीएस-95 के पेंशनर्स की 16 मार्च को दिल्ली में बैठक होगी जिसमें राष्ट्रीय संघर्ष समिति पेंशन धारकों की न्यूतनम मासिक पेंशन 7,500 रुपये करने की मांग की जाएगी।
राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत ने कहा कि देश की करीब 186 इंडस्ट्रीज में कार्यरत करीब 65 लाख पेंशनर्स अपने सैलरी से हर महीने 541 रुपये प्रोविडेंट फंड में देते हैं। ये पेंशनर्स पहले कॉरपोरेट सेक्टर, चीनी मिलों, निजी और सरकारी इंडस्ट्रीज में नौकरी करते थे। अब बुढ़ापे में उनकी गाढ़ी मेहनत की कमाई उनके किसी काम नहीं आ रही है।
मोदी सरकार से राष्ट्रीय संघर्ष समिति लगातार ईपीएस-95 के लाखों पेंशनर्स की पेंशन में बढ़ोतरी की मांग कर रही है, पर अब तक उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है। इस दिशा में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
ईपीएस-95 के पेंशनर्स के देश भर में किए गए कई आंदोलनों के बावजूद केंद्र ने अब तक सेवानिवृत्त बुजुर्ग पेंशनर्स की कोई मांग पूरी नहीं की है।