इस्लामाबाद, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल सत्तार ईदी ने मंगलवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक करोड़ रुपये की दानराशि की पेशकश ठुकरा दी।
डॉन ने ‘ईदी फाउंडेशन’ के प्रवक्ता अनवर काजमी के हवाले से बताया, “ईदी ने मोदी का आभार व्यक्त किया है और उनकी वित्तीय मदद की पेशकश को विनम्रता से ठुकरा दिया है।”
काजमी ने कहा कि इस संबंध में ईदी के बेटे फैजल ईदी कराची में मीडिया को संबोधित करेंगे।
मोदी ने सोमवार को मूक-बधिर गीता की पाकिस्तान से भारत वापसी के बाद उसकी देखरेख करने वाली संस्था ईदी फाउंडेशन को आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की थी।
मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर बताया, “ईदी परिवार ने जो कुछ भी किया, वह काफी बेशकीमती है इसलिए मुझे इस फाउंडेशन को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।”