नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)। द इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न (आईएफएफएम), इस साल अपने एक दशक के पूरे होने का जश्न मनाएगा और इस बार का इसका सेंट्रल थीम होगा ‘साहस।’
इस साल 8-17 अगस्त के बीच इसे आयोजित किया जाएगा।
आईएफएफएम की शुरुआत साल 2010 में इसके निदेशक मितु भौमिक लैंग द्वारा किया गया। साल 2012 में, विक्टोरियन सरकार और फिल्म विक्टोरिया बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर इस उत्सव का समर्थन किया।
लैंग ने एक बयान में कहा, “ऑस्ट्रेलियाई भूमि में भारतीय सिनेमा को बढ़ावा देने वाली एक संस्था के रूप में हम अपना दसवां साल मना रहे हैं। अब तक का यह सफर काफी अच्छा रहा। मैं भारत में फिल्म उद्योग के प्रति आभारी हूं जिन्होंने हमारे इस फेस्टिवल के प्रति अपना सहयोग दिया है।”
उन्होंने फिल्म विक्टोरिया और विक्टोरियन सरकार के प्रति भी अपना आभार व्यक्त किया है।
लैंग ने यह भी कहा कि इस साल दसवें वार्षिक समारोह में साहस को मूल विषय के रूप में मनाने की तैयारियां चल रही हैं। भारतीय सिनेमा के अगले वार्षिक अवधि का स्वागत करने के लिए हम काफी उत्साहित हैं।