इस्लामाबाद, 3 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश को छोड़कर सात दक्षेस देशों के गृहमंत्री दो दिवसीय सम्मेलन के लिए यहां बुधवार को बैठक कर रहे हैं। सम्मेलन में जिन विषयों पर चर्चा होनी है, उनमें क्षेत्रीय मामले, आतंकवाद, मादक पदार्थो की तस्करी और मानव तस्करी शामिल हैं।
दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन(दक्षेस) के देशों के गृहमंत्रियों की बैठक यहां एक पांच सितारा होटल में आयोजित है।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अधिकारिक रूप से सत्र का उद्घाटन करेंगे।
ऐसी उम्मीद है कि बांग्लादेश को छोड़कर सभी दक्षेस देशों के गृहमंत्री बैठक में हिस्सा लेंगे। बांग्लादेश इस सम्मेलन के लिए अपने राजनयिकों और अधिकारियों को भेज रहा है।
भारतीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।
सिंह अपने पाकिस्तानी समकक्ष चौधरी निसार अली खान के साथ अलग से कोई बैठक नहीं करेंगे।
दक्षेस में पाकिस्तान, भारत, नेपाल, मालदीव, श्रीलंका, भूटान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं।
दक्षेस का उद्देश्य सदस्य देशों के बीच सबंधों और सहयोग को बढ़ावा देना है।