गाजा-यरूशलम। इस्राइल और हमास नौ दिनों के भीषण संघर्ष के बाद आज संयुक्त राष्ट्र के आग्रह पर मानवीय सहायता के लिए पांच घंटे के संघर्ष विराम पर सहमत हो गए। अब तक के संघर्ष में 226 फलस्तीनी मारे गए हैं।
पश्चिम एशिया शांति प्रक्रिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक रॉबर्ट सेरी ने इस्राइल से मानवीय आधार पर संघर्ष विराम के लिए कहा था। उनकी ओर से यह अपील गाजा के समुद्री तट पर इस्राइल हमले में चार फलस्तीनी बच्चों के मारे जाने के बाद की गई।
हमास के प्रवक्ता समी अबू हूरी ने कहा, ‘‘प्रतिरोध से जुड़े समूहों ने संयुक्त राष्ट्र की ओर से मानवीय जरूरतों के लिए किए गए शांति के आग्रह पर सहमति जताई है। शांति गुरूवार को स्थानीय समयानुसर सुबह 10 बजे से लेकर दिन में तीन बजे तक रहेगी।’’
इस्राइल पहले ही इस प्रस्ताव को स्वीकार कर चुका है, हालांकि उसकी सेना ने आगाह किया है कि अगर दूसरी ओर से हमला किया गया तो वह चुप नहीं बैठेगी।
इस्राइली रक्षा बल ने एक बयान में कहा, ‘‘अगर मानवीय आधार का दुरूपयोग हमास अथवा दूसरे आतंकी समूहों की ओर से इस्राइली नागरिकों अथवा सेना पर हमले के मकसद से किया गया