सिडनी, 15 जनवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नवनियुक्त कप्तान एवं विकेटकीपर इयान मोर्गन ने गुरुवार को इयान बेल की बल्लेबाजी की सराहना की और उनसे इसी तरह बल्लेबाजी जारी रखने के लिए कहा।
भारत और आस्ट्रेलिया के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला खेलने आई इंग्लैंड के लिए अभ्यास मैच में बेल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
बेल ने आस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ 187 रनों की पारी खेली, जो एकदिवसीय क्रिकेट में इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर है।
मोर्गन ने श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के बाद बेल को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर बुलाने का निर्णय लिया और कहा कि बेल ने टीम को अपने प्रदर्शन से प्रेरित किया है।
मोर्गन ने कहा, “बेल हमारे कुछ सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में हैं। वह एक कुशल खिलाड़ी हैं, जिसे उन्होंने इस अवधि में साबित किया है।”
उन्होंने कहा, “बेल का अनुभव अगले कुछ महीने हमारी सफलता के लिए बेहद अहम साबित होने वाले हैं, जिसकी झलकी आज हमने देखी।”
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी मोर्गन के बयान के अनुसार, “हमारी प्राथमिकता आने वाले मैचों में जीत हासिल करना रहेगी। श्रृंखला की समाप्ति के बाद पदक के साथ होना अच्छा रहेगा और एक टीम के रूप में हम आगामी सफलताओं के प्रति आत्मविश्वास से भरे हुए हैं।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।