बगदाद, 2 फरवरी (आईएएनएस)। इराक के सलाहुद्दीन प्रांत में सोमवार को एक आत्मघाती हमले में सात सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई, जबकि 28 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि विस्फोट उस समय हुआ, जब एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरा अपना ट्रक समारा शहर के दक्षिण में स्थित एक सैन्य अड्डे के बाहर बनी जांच चौकी में भिड़ा दिया।
इस शक्तिशाली विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई, जिसमें हमलावर भी शामिल है।
घायलों में मिलीशिया के सदस्य और सैनिक शामिल हैं।