बगदाद, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। इराक के अनबर प्रांत में अमेरिकी के नेतृत्व में हवाई हमलों और इराकी सुरक्षाबलों एवं इस्लामिक स्टेट (आईएस) के बीच शनिवार को हुए संघर्षो में कुल 33 लोगों की मौत हो गई।
एक प्रांतीय सुरक्षा सूत्र ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इराक के रमादी शहर के अल-दौलब क्षेत्र में आईएस के मुख्यालय पर हवाई हमलों में आईएस के कम से कम 11 आतंकवादियों की मौत हो गई और उनके तीन वाहन नष्ट हो गए।
सूत्र का कहना है कि अल-दौलब क्षेत्र में आईएस आतकंवादियों के साथ भारी संघर्ष में दो सैनिकों की भी जान चली गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। इसमें एक अधिकारी भी शामिल है।
सूत्र ने बताया कि इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय विमान द्वारा आईएस के ठिकानों पर अन्य हवाई हमले भी किए गए, जिसमें आठ और आतकंवादी मारे गए।
रमादी में सैन्य काफिले के पास सड़क किनारे कई बमों को निरस्त किया गया। इसमें आठ सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।