एक सुरक्षा सूत्र यह जानकारी दी।
सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि यह हमला सुबह तड़के हुआ। तेल समृद्ध किरकुक प्रांत में आतंकी एक गैस केंद्र में घुस गए और चार कर्मियों को गोली मारने के बाद वहां बम लगा दिए।
सूत्र ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा बमों को निष्क्रिय करने से पहले ही हमलावर भाग गए।
अभी किसी आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) पहले से ही किरकुक प्रांत के खब्बज तेल केंद्रों को विस्फोटों से निशाना बनाता रहा है।