बगदाद, 12 जुलाई (आईएएनएस)। इराक में अलग-अलग जगह हुए संघर्षो में आतंकवादी गुट इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कम से कम 30 आतंकवादी और इराकी सेना के आठ जवान मारे गए हैं। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कुर्दिश सुरक्षा अधिकारी कमाल किरकुकी के हवाले से कहा कि सुन्नी कट्टरपंथी समूह ने शनिवार रात कुर्दिश सुरक्षाबलों के तीन सैन्य ठिकानों पर हमला किया। इन सुरक्षाबलों को पेशमर्गा भी कहा जाता है।
किरकुकी ने कहा, “पेशमर्गा फौजों ने जवाबी कार्रवाई की और आतंकवादियों को खदेड़ दिया, जिसमें कम से कम 30 आतंकवादी मारे गए।”
उन्होंने कहा कि युद्धक विमानों ने किरकुक में एक गांव के पास आईएस के हथियार गोदाम पर गोलाबारी की और आईएस के कई वाहन नष्ट कर दिए।
इराक के सबसे बड़े अनबर प्रांत में एक अन्य हमले में एक आत्मघाती कार बम हमलावर और सड़क किनारे रखे दो बमों में विस्फोट हो गया, जिसमें आठ सैनिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
अबु फ्लेइस पर नियंत्रण को लेकर आईएस लड़ाकों और हशद शाबी आतंकवादियों के बीच हुए भीषण संघर्ष के बाद इन हमलों को अंजाम दिया गया।