बगदाद, 29 मई (आईएएनएस)। इराक की राजधानी बगदाद में गुरुवार देर रात दो होटलों की पार्किं ग में खड़ी दो अलग-अगल कारों में लगे बम विस्फोट होने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि मध्य बगदाद के बाबिल होटल की पार्किं ग में एक कार में लगा बम विस्फोट होने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।
लगभग पांच मिनट बाद दूसरा कार बम विस्फोट क्रिस्टल होटल के पास हुआ, जिसमें कम से कम चार लोग मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों विस्फोट आधीरात से थोड़ा पहले ही हुए।
पिछले कई सालों से इराक में हिंसा बढ़ी है। संयुक्त राष्ट्र की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवाद और हिंसा से इराक में इस साल अब तक लगभग 5,576 नागरिकों की मौत हो चुकी है और 11,666 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं।