बगदाद, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। इराक के विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उसने राजनयिक मानदंडों के लिए अपमानजनक माने जाने वाली टिप्पणियों को सोशल मीडिया पर कहने के बाद बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास के राजनयिक प्रभारी को तलब किया है।
मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद अल-सहाफ ने सिन्हुआ एजेंसी को बताया कि चार्ज द अफेयर्स को इसलिए बुलाया गया ‘क्योंकि देशों में राजनयिक मिशन के संचालन को नियंत्रित करने वाले राजनयिक मानदंडों और अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया गया है।’
बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास ने ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खामनेई पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि उनके लोग गरीबी में जीवन यापन कर रहे हैं। इसके बाद राजनयिक को तलब किया गया।
अल-सहाफ ने कहा, “इराक के एक पड़ोसी और उसके धार्मिक या राजनीतिक प्रतीकों के खिलाफ इराक में एक राजनयिक मिशन द्वारा प्रकाशन इराकी संविधान और इराकी विदेश नीति के सिद्धांतों के विपरीत है।”
मंत्रालय ने देर रात शनिवार को एक बयान जारी कर कहा, “प्रकाशन को तुरंत हटाया जाए और भविष्य में इस तरह के गलत प्रकाशन पर रोक लगाई जाए।”