फ्रीटाउन, 10 फरवरी (आईएएनएस)। सिएरा लियोन के राष्ट्रपति अर्नेस्ट बई कोरोमा मार्च महीने में यूरोपीय संघ द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय इबोला सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कोरोमा को सम्मेलन में शामिल होने के लिए सोमवार को औपचारिक आमंत्रण सिएरा लियोन में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि पीटर वीरस्टीग द्वारा दिया जा चुका है।
कोरोमा से सम्मेलन की अध्यक्षता करने का भी आग्रह किया गया है।
वीरस्टीग के अनुसार, बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में आयोजित हो रहे सम्मेलन में इबोला वायरस से मुकाबले की दिशा में प्रगति और उसके बाद की चुनौतियों के बारे में चर्चा की जाएगी।
सम्मेलन में इबोला से सबसे ज्यादा प्रभावित तीन देशों, सिएरा लियोन, गिनी और लाइबेरिया की प्रमुख जरूरतों पर भी बात की जाएगी।
वीरस्टीग ने कहा कि सम्मेलन में गिनी और लाइबेरिया के प्रमुख नेता और संयुक्त राष्ट्र एवं अफ्रीकी संघ के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।
यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि ने सिएरा लियोन में इबोला से मुकाबले में कोरोमा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “उनके संकल्प से अब तक बहुत लाभ हुआ है।”