Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » इबोला के नए मामलों में कमी : डब्ल्यूएचओ

इबोला के नए मामलों में कमी : डब्ल्यूएचओ

वाशिंगटन, 30 जनवरी (आईएएनएस)। इबोला से बुरी तरह प्रभावित देश गिनी, सिएरा लियोन और लाइबेरिया में इस बीमारी से पीड़ित नए मामलों की संख्या में कमी आई है। पिछले साल जून के बाद यह संख्या न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है।

‘सीएनएन’ की रिपोर्ट में डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के हवाले से बताया गया कि इन तीन देशों में 25 जनवरी तक इबोला के कुल 99 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 65 मामले सिएरा लियोन में, 30 मामले गिनी में और चार मामले लाइबेरिया में दर्ज किए गए।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि लाइबेरिया और सिएरा लियोन में नए मामलों में कमी जारी है। लेकिन गिनी में पिछले हफ्ते में इबोला प्रभावितों के 20 नए मामले सामने आए हैं।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इबोला महामारी से निपटने की प्रक्रिया अब दूसरे चरण में पहुंच गई है। अब हमारा ध्यान बीमारी को फैलने से रोकने की जगह महामारी को समाप्त करने पर केंद्रित हो गया है।

इबोला महामारी फैलने के बाद से अभी तक 22,000 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 8,800 लोगों की मौत हो गई।

इबोला के नए मामलों में कमी : डब्ल्यूएचओ Reviewed by on . वाशिंगटन, 30 जनवरी (आईएएनएस)। इबोला से बुरी तरह प्रभावित देश गिनी, सिएरा लियोन और लाइबेरिया में इस बीमारी से पीड़ित नए मामलों की संख्या में कमी आई है। पिछले साल वाशिंगटन, 30 जनवरी (आईएएनएस)। इबोला से बुरी तरह प्रभावित देश गिनी, सिएरा लियोन और लाइबेरिया में इस बीमारी से पीड़ित नए मामलों की संख्या में कमी आई है। पिछले साल Rating:
scroll to top