नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के 46वें संस्करण में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार विजेता निर्देशक के. बालाचंदर और निर्माता डी. रामानायडू तथा भारतीय फिल्म जगत के दिग्गजों, संगीतकार रवींद्र जैन, आदेश श्रीवास्तव और अन्य को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
भारतीय फिल्म जगत के इन सभी दिग्गज कलाकारों को एक खास श्रद्धांजलि अनुभाग में यह सम्मान दिया जाएगा।
एक बयान में कहा गया कि इस अनुभाग में उन सभी लोकप्रिय कलाकारों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी, जिनका पिछले साल निधन हो गया। श्रद्धांजलि पाने वाले अन्य कलाकारों में अभिनेता देवेन वर्मा, मनोरमा और इंद्रा बानिया, निर्माता इदिदा नागेश्वर राव, संगीतकार एम.एस. विश्वनाथन और फिल्म निर्देशक निराद मोहापात्रा (ओडिशा) और बिद्युत चक्रवर्ती (असम) के नाम शामिल हैं।
इफ्फी फिल्मोत्सव का आयोजन फिल्म समारोह निदेशालय द्वारा 20 से 30 नवंबर तक किया जाएगा।