अदिस अबाबा, 11 मार्च (आईएएनएस)। इथोपियन एयरलाइंस की विमान दुर्घटना में इंटरनेशनल सॉलिड वेस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एंटोनिस मावरोपोलुस की जान उनके दो मिनट देर होने की वजह से बच गई।
रविवार को हुए इस हादसे में विमान में सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई।
एक फेसबुक पोस्ट में मावरोपोलुस ने लिखा है कि वह ‘इस बात को लेकर बुरी तरह नाराजगी महसूस कर रहे थे कि किसी ने समय से उनके गेट तक पहुंचने में मदद नहीं की।’
मावरोपोलुस को नैरोबी में पांच दिवसीय चौथी संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा में भाग लेना था।
उन्होंने लिखा, “उड़ान ईटी 302 अदिस अबाबा-नैरोबी उड़ान भरने के छह मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मेरी यह उड़ान महज 2 मिनट की देरी से मिस हो गई। जब मैं पहुंचा तो बोर्डिग बंद हो चुकी थी। मैं विमान में चढ़ने के लिए चिल्ला रहा था लेकिन मुझे इसकी इजाजत नहीं मिली।”
‘नाराज’ मावरोपोलुस ने इसके बाद की एक उड़ान बुक की, लेकिन तब बोइंग 737 एमएएक्स 8 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आई और सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया।
उन्होंने लिखा, “हवाईअड्डे के कर्मचारियों ने मुझसे विनम्रता के साथ विरोध नहीं करने व ईश्वर की प्रार्थना करने को कहा क्योंकि मैं सिर्फ अकेला यात्री था जो विमान में प्रवेश नहीं कर सका।”
मावरोपोलुस की अधिकारियों ने जांच भी की क्योंकि वह अकेले व्यक्ति थे जो विमान में सवार नहीं हो सके।
उन्होंने कहा, “उन्होंने तब तक मुझे जाने नहीं दिया जब तक उन्होंने पक्का नहीं कर लिया कि मैं कौन हूं क्योंकि मैं ही अकेला वह यात्री था जो उड़ान में सवार नहीं हो सका था।”
इथोपिया व चीन ने दुर्घटना के बाद सभी बोइंग 737 एमएएक्स 8 विमानों की उड़ानों को रोक दिया है।
इथोपियन एयरलाइंस की उड़ान ईटी 302 अदिस अबाबा से केन्या की राजधानी नैरोबी जा रही थी। उड़ान भरने के छह मिनट बाद यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।