मुंबई, 3 फरवरी (आईएएनएस)। लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘इतना करो ना मुझे प्यार’ में जल्द इसके सभी कलाकार अलग-अलग समारोह के दौरान एक ही रंग के परिधानों में नजर आएंगे।
धारावाहिक में अपने परिवारों की ओर से काफी विरोध झेलने के बाद निशी (रिया शर्मा) व जिगनेश (मेहुल व्यास) की शादी हो रही है। दोनों परिवारों ने शादी से संबंधित प्रत्येक समारोह में एक ही रंग के कपड़े पहनने का फैसला किया है। इस कड़ी में सभी कलाकार एक जैसे रंग के परिधानों में दिखेंगे।
परिवार हल्दी की रस्म में पीले और मेहंदी की रस्म में हरे रंग के कपड़े पहनेंगे। संगीत व दावत में वे सभी काले व लाल रंग के कपड़ों में दिखेंगे। वहीं, शादी वाले दिन सभी के लिबास लाल रंग के होंगे।