मिलान, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। टीम मर्सिडीज के ब्रिटिश एफ-1 चालक लुइस हैमिल्टन ने शनिवार को मोंजा फॉम्र्यूला वन सर्किट में इटेलियन ग्रां प्री के आखिरी क्वालिफाइंग रेस में शीर्ष स्थान हासिल किया।
हैमिल्टन ने तीनों अभ्यास रेसों में जीत हासिल करते हुए एक मिनट 21.135 सेकेंड का सर्वश्रेष्ठ समय निकाला और 56वीं बार शीर्ष स्थान के साथ वह एफ-1 रेस की शुरुआत करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मर्सिडीज के ही एक अन्य चालक निको रोसबर्ग दूसरे स्थान पर रहे। वह हेमिल्टन से 0.478 सेकेंड पीछे रहे।
फेरारी के सेबास्टियन वेटल और किमी राइकोनेन दूसरे ग्रिड से रेस की शुरुआत करेंगे।