जबलपुर, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल में स्थित इटारसी स्टेशन के रूट रिले इंटरलिंकिंग (आऱ.आर.आई.) केबिन में लगी आग की जांच पूरी हो गई है। जांच समिति ने जांच रिपोर्ट भोपाल रेल मंडल प्रबंधक को सौंप दी है। इस जांच रिपोर्ट में दो विभागों की लापरवाही सामने आई है। इस मामले में दो अधिकारियों को निलंबित भी किया गया है।
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार, 17 जून को इटारसी के आर.आर.आई केबिन में आग लग गई थी, जिससे इटारसी स्टेशन पर यात्री एवं माल गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई थी।
जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, इस दुर्घटना की जांच के लिए मंडल रेल प्रबंधक (भोपाल) द्वारा चार सदस्यीय जांच समिति बनाई गई थी। इस समिति ने जांच कर अपनी रिपोर्ट मंडल रेल प्रबंधक को सौंप दी है।
जांच समिति ने बहुमत से प्रथम रूप से विद्युत विभाग को एवं द्वितीय रूप से इंडिकेशन(संकेत) एवं दूरसंचार विभाग को घटना के लिए जिम्मेदार माना है। जांच रिपोर्ट के अनुसार, घटना का प्रमुख कारण इलेक्ट्रिक केबिल में शॉर्ट सर्किट होना पाया गया। आग पूरे रिले रूम में फैल गई और परिणामस्वरूप इंडिकेशन पैनल एवं ऑपरेटिंग पैनल क्षतिग्रस्त हो गए।
इस घटना के लिए दोषी पाए गए विद्युत विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सामान्य) एवं सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (इटारसी) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि आग लगने की वजह से 35 से ज्यादा दिनों तक के लिए इटारसी से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था, वहीं कई के मार्ग बदले गए थे। यह देश का प्रमुख रेलवे जंक्शन है, जो दिल्ली को मुंबई से जोड़ता है।