उदिने (इटली), 6 मई (आईएएनएस)। इंटर मिलान ने इटली लीग के 36वें दौर के मुकाबले में उदिनेसे को 4-0 से मात देकर 2018-19 चैम्पियंस लीग के लिए क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीद को जिंदा रखा है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, अपने पिछले मुकाबले में गत चैंपियन जुवेंतस से 2-3 से हारने के बाद इंटर मिलान ने रविवार को यहां शानदार जीत दर्ज की।
मिलान के लिए पहला गोल डिफेंडर आंद्रिया रानोचिया ने 12वें में किया। मिडफील्डर राफिन्हा ने 43वें, माउरो इकार्डी ने 46वें और बोर्जा वलेरो ने 71वें मिनट में गोल किए।
उदिनेसे के मिडफील्डर सेको फोफाना को दूसरे हाफ के चौथे मिनट में बाहर भेज दिया गया और टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।
राफिन्हा का 26 फरवरी 2016 के बाद से यह पहला गोल है जबकि इकार्डी के 28 गोल हो गए हैं और वह सिरी ए के शीर्ष स्कोरर किरो इमोबिल से एक गोल पीछे हैं। इंटर सेरी ए तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है।