रोम, 3 फरवरी (आईएएनएस)। इटली के नए राष्ट्रपति के रूप में सर्गियो मत्तरेला ने मंगलवार को शपथ ली। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद वह इटली के 12वें राष्ट्रपति बने हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रपट के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह संयुक्त-संसदीय सभा के समक्ष हुआ। इसमें 1,009 सांसद तथा क्षेत्रीय प्रतिनिधि मौैजूद थे, जिन्होंने शनिवार को 665 मतों के साथ नए राष्ट्रपति का चुनाव किया था।
उल्लेखनीय है कि 73 वर्षीय मत्तरेला संसदीय कानून के पूर्व प्रोफेसर तथा वकील रह चुके हैं। सोमवार को उन्होंने संवैधानिक न्यायाधीश के पद से इस्तीफा दे दिया। वह साल 2011 से ही इस पद पर विद्यमान थे।
नए राष्ट्रपति, 89 वर्षीय जॉर्जियो नेपोलितानो की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले महीने उम्रदराज होने की वजह से इस पद को छोड़ दिया था।
मत्तरेला साल 1980 में माफिया द्वारा अपने भाई की हत्या के बाद राजनीति में दाखिल हुए थे। उनका जन्म सिसली द्वीप में एक कैथलिक परिवार में हुआ है।
मेट्टारेला की उम्मीदवारी को प्रधानमंत्री मत्तियो रेंजी ने समर्थन किया और कहा कि उनका चुनाव उनकी सरकार की महत्वाकांक्षी रचनात्मक सुधार की योजना को बढ़ावा देगी।