रोम, 12 फरवरी (आईएएनएस)। इटली के संस्कृति मंत्री अल्बटरे बोनिसोली मंगलवार को लंदन में एक समारोह में भाग ले रहे हैं। इस समारोह में उन्हें ब्रिटेन द्वारा विभिन्न समय में इटली से चुराई गईं कीमती कलाकृतियां वापस की जाएंगी।
एक बयान के अनुसार, नीलामी घर क्रिस्टी ने ही चोरी की इन कलाकृतियों का पता लगाने में मदद की थी, जो इटली के दूतावास में एक समारोह के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गुइलौमे सेरुट्टी द्वारा बोनिसोली को सौंपी जाएगी।
बयान के अनुसार, समारोह के बाद एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
समारोह से पहले इन विशेष कलाकृतियों के बारे में अधिक जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है।