रोम, 14 जनवरी (आईएएनएस)। इटली के राष्ट्रपति जॉर्जियो नेपोलिटानो ने बुधवार को पद से इस्तीफा दे दिया। पिछले नौ वर्षो से वह राष्ट्रपति पद पर आसीन थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, राष्ट्रपति के महासचिव ने राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षरित त्याग-पत्र औपचारिक तौर पर संसद के दोनों सदनों के प्रमुखों तथा प्रधानमंत्री मातिओ रेनजी को सौंपा।
नेपोलिटानो पहले कई बार स्पष्ट कर चुके थे कि वह सात वर्षो का अपना दूसरा कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे। इसका कारण उन्होंने अपनी बढ़ती उम्र को बताया था। हालांकि वह ताउम्र सीनेटर बने रहेंगे।
मई 2006 में पहली बार राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित नेपोलिटानो अप्रैल 2013 में अप्रत्याशित रूप से दूसरे कार्यकाल के लिए राजी हो गए थे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।