Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » इजरायल में चुनाव से फिलिस्तीन में जगी आस

इजरायल में चुनाव से फिलिस्तीन में जगी आस

रामाल्ला, 15 मार्च (आईएएनएस)। फिलिस्तीन के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को कहा कि इजरायल के संसदीय चुनाव से एक ऐसी सरकार बनेगी जो शांति स्थापना में सक्षम होगी।

प्रमुख फिलिस्तीनी वार्ताकार सईब एरेकात ने वॉयस ऑफ फिलिस्तीन रेडियो से कहा, “फिलिस्तीन का रुख बिल्कुल स्पष्ट है और वह शांति के पक्ष में है।”

उन्होंने कहा, “हम शांति बहाल करने वाली सक्षम सरकार का इंतजार कर रहे हैं।”

इजरायल में संसदीय चुनाव 17 मार्च को होगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इजरायली बंदोबस्त, सीमा तथा सुरक्षा मुद्दों के कारण अमेरिका की मध्यस्थता में फिलिस्तीन तथा इजरायल के बीच प्रत्यक्ष शांति वार्ता बीते एक साल से रुकी हुई है।

एरेकात ने कहा, “फिलिस्तीन की शांति फिलिस्तीन राज्य की स्थापना पर केंद्रित है। इसकी स्थापना तब होगी, जब इजरायल पूर्वी जेरूसलम से लगे उन इलाकों को खाली कर देगा, जिसे उसने 1967 में हथिया लिया था और स्थायी स्थिति के मुद्दों को सुलझा लेगा।”

उन्होंने कहा, “अगर इजरायल सचमुच में शांति चाहता है, तो उसे शांति की जरूरतों के प्रति प्रतिबद्ध होना पड़ेगा। हम और अधिक समझौता नहीं चाहते हैं और जिसकी हमें जरूरत है, वे आवश्यक फैसले हैं।”

एरेकात ने कहा कि फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से हाल में मुलाकात करने वाले अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने अब्बास से कहा है कि अमेरिका दोनों देशों के बीच मुद्दों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।

इजरायल में चुनाव से फिलिस्तीन में जगी आस Reviewed by on . रामाल्ला, 15 मार्च (आईएएनएस)। फिलिस्तीन के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को कहा कि इजरायल के संसदीय चुनाव से एक ऐसी सरकार बनेगी जो शांति स्थापना में सक्षम होगी।प्र रामाल्ला, 15 मार्च (आईएएनएस)। फिलिस्तीन के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को कहा कि इजरायल के संसदीय चुनाव से एक ऐसी सरकार बनेगी जो शांति स्थापना में सक्षम होगी।प्र Rating:
scroll to top