जेरूसलम, 11 नवंबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। इजरायल की एक उच्च तकनीक कंपनी ने गुरुवार को बताया कि उसने हीरों को परखने की एक नई तकनीक विकसित की है, जिससे दुनियाभर में इसकी गुणवत्ता को ग्रेड देने और कीमत मूल्यांकन में मदद मिलेगी। यह पूरे हीरा उद्यम क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है।
जेरूसलम, 11 नवंबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। इजरायल की एक उच्च तकनीक कंपनी ने गुरुवार को बताया कि उसने हीरों को परखने की एक नई तकनीक विकसित की है, जिससे दुनियाभर में इसकी गुणवत्ता को ग्रेड देने और कीमत मूल्यांकन में मदद मिलेगी। यह पूरे हीरा उद्यम क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है।
तेल अवीव के बाहर स्थित रमात गान शहर की सरीन टेक्नोलॉजीज ने एक बयान में कहा कि यह पहली बार होगा जब कोई प्रौद्योगिकी हीरों के लिए वस्तुनिष्ठता, स्पष्टता, रंग माप और ग्रेडिंग सिस्टम प्रदान करेगी।
आंकड़े बताते हैं कि हीरों की दोषपूर्ण और गलत ग्रेडिंग सामान्य है, जिसमें 20 प्रतिशत तक की त्रुटियां संभव हैं।