Friday , 15 November 2024

Home » विश्व » इजरायल ने की अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय की निंदा

इजरायल ने की अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय की निंदा

जेरूसलम, 17 जनवरी (आईएएनएस)। इजरायल ने फिलिस्तीन की धरती पर युद्ध अपराधों के आरोप की जांच के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) के फैसले की आलोचना की है। इजरायल के विदेश मंत्री एविगदोर लिबरमैन ने इसे ‘निंदनीय’ करार दिया है।

इजरायल के विदेश मंत्री की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है, “यह फैसला इजरायल के आतंकवाद से अपने बचाव के अधिकार के हनन से प्रेरित है।”

समाचार एजेंसी मेना के अनुसार, लिबरमैन ने कहा, “न्यायालय को सीरिया में हस्तक्षेप की वजह नहीं दिखी, जहां दो लाख लोग मारे गए या फिर लीबिया या फिर अन्य स्थानों पर भी हस्तक्षेप की वजह नहीं दिखी, जबकि इसने ‘विश्व की सबसे नैतिक सेना’ के बारे में जांच को उचित समझा। न्यायालय का यह फैसला इजरायल के राजनीतिक विचार के बिल्कुल विपरीत है।”

फिलीस्तीन ने आईसीसी से पिछले साल जुलाई और अगस्त में इजरायल द्वारा 50 दिनों तक गाजा में किए गए हमले की जांच की मांग की है। इस दौरान 400 बच्चों सहित 2,200 लोगों की मौत हो गई थी।

इस संबंध में अभियोजन पक्ष के वकील के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मामले की जांच निष्पक्षता के साथ की जाएगी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

इजरायल ने की अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय की निंदा Reviewed by on . जेरूसलम, 17 जनवरी (आईएएनएस)। इजरायल ने फिलिस्तीन की धरती पर युद्ध अपराधों के आरोप की जांच के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) के फैसले की आलोचना की है। इज जेरूसलम, 17 जनवरी (आईएएनएस)। इजरायल ने फिलिस्तीन की धरती पर युद्ध अपराधों के आरोप की जांच के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) के फैसले की आलोचना की है। इज Rating:
scroll to top