गाजा, 15 सितंबर (आईएएनएस)। इजरायली वायुसेना ने गुरुवार को गाजा पट्टी में तीन ठिकानों पर हवाई हमले किए। इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सूत्र के हवाले से बताया कि पूर्व, उत्तर और पश्चिमोत्तर में तीन स्थानों पर हवाई हमले किए गए, जिसमें से एक इस्लामिक रेजिस्टेंस मूवमेंट हमास की आतंकवादी इकाई है।
इजरायली वायुसेना ने बुधवार को पश्चिमी नेगेव में दागे गए मोर्टार के बाद जवाबी कार्रवाई में ये हमले किए।
इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने बयान जारी कर कहा कि आईडीएफ गाजापट्टी में हमले के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराती है।
गौरतलब है कि इजरायली वायुसेना ने गाजा से दक्षिणी इजरायल में रॉकेट दागे जाने के विरोध में 21 अगस्त को गाजापट्टी में पांच हवाई हमले किए थे।