बाटा (इक्वेटोरियन गिनी), 7 फरवरी (आईएएनएस)। अफ्रीकन कप ऑफ नेशन्स (एफकॉन) के सेमीफाइनल में मेजबान टीम इक्वेटोरियल गिनी को मिली हार के बाद स्टेडियम में प्रशंसकों द्वारा किए गए हंगामे के कारण इक्वेटोरियल गिनी फुटबाल महासंघ पर 100,000 डॉलर का जुर्माना लगया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सेमीफाइनल में मेजबान टीम को घाना से मिली 0-3 की हार के बाद प्रशंसकों ने मैदान पर पानी की बोतलें और पत्थर फेंकने शुरू कर दिया। इस हंगामे के बीच 36 दर्शक घायल हो गए और 14 लोगों को अस्पताल ले जाना पड़ा।
अफ्रीकन फुटबाल परिसंघ ने शुक्रवार को यह भी कहा कि इक्वेटोरियल गिनी सभी घायलों के इलाज का खर्च भी उठाएगा।
गौरतलब है कि दूसरे हाफ में हंगामे के कारण करीब 30 मिनट तक खेल को रोकना पड़ा। बाद में पुलिस को स्थिति को काबू में लाने के लिए आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा। साथ ही तत्काल घाना के कई प्रशंसकों को बचाने के लिए स्टेडियम से बाहर ले जाया गया।
अफ्रीकन फुटबाल परिसंघ ने यह आदेश भी दिया कि इक्वेटोरियल गिनी के तीसरे स्थान के लिए होने वाले मैच के दौरान स्टेडियम में मेजबान देश का कोई भी प्रशंसक मौजूद नहीं होगा।