क्वीटो, 1 मई (आईएएनएस)। इक्वाडोर में 16 अप्रैल को आए भूकंप के 13 दिन बाद वेनेजुएला के बचावकर्मियों ने 72 वर्षीय वृद्ध को सकुशल बचा लिया।
क्वीटो में वेनेजुएला के दूतावास ने शनिवार को बताया कि यह घटना मनाबी प्रांत में शुक्रवार को हुई। वेनेजुएला के बचाव अभियान की मानवीय टास्क फोर्स ‘लिबरेटर सिमन बोलीवर’ ने जरामिजो कैंटन में जोखिम भरे क्षेत्र की पड़ताल कर इस 72 वर्षीय वृद्ध को सकुशल बाहर निकाला।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त इमारत से कुछ आवाजें आ रही थीं। इन आवाजों को सुनकर बचावकर्मी तुरंत अंदर घुसे और कमरे की दीवारों के बीच फंसे शख्स को बाहर निकाला।
इस शख्स की पहचान मैन्युएल वासक्वेज के रूप में की गई है। इसे किडनी फेलियर और हिडाइड्रेशन के लक्षणों के बाद पास के अस्पताल ले जाया गया।
गौरतलब है कि इक्वाडोर में 16 अप्रैल को रिक्टर पैमाने पर 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 660 लोगों की मौत हो गई थी और 4,605 घायल हो गए थे। अब तक 133 लोगों को सकुशल बचाया जा चुका है, जबकि 22,421 लोगों को विस्थापित किया जा चुका है। 32 लोग अब भी लापता हैं।