नई दिल्ली, 2 जून (आईएएनएस)। 26 लाख फोलोवर वाली एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर ने आलोचकों पर निशाना साधा है और मजबूती से वापस आने की कसम खाई है।
पिछले सप्ताह 36 टी-शर्ट भी बेच पाने में नाकाम रहने के लिए कथित तौर पर इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर को काफी ट्रोल किया गया था।
18 वर्षीय अरी ने विभिन्न ब्रांडों के अपने पहने हुए उत्पादों की तस्वीरें पोस्ट करके फेसबुक के स्वामित्व वाले फोटो-शेयरिंग एप पर बड़ी कमाई की है।
लेकिन जब अपने खुद के ब्रांड को लॉन्च करने की बात आई, तो सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बावजूद उसे अपने अनुयायियों के बीच कम ग्राहक मिल पाए।
वह अपनी पहली बिक्री के लिए निर्धारित किए गए लक्ष्य को पूरा नहीं कर सकी। जिस कंपनी के साथ वह काम कर रही थी, उसने उन लोगों को ऑर्डर नहीं भेजने का फैसला किया, जिन्होंने वास्तव में उत्पाद खरीदे थे।
जैसे ही उसने अपनी नाकामी की बात बताई, सोशल मीडिया यूजर्स ने उसे नहीं बख्शा और जम कर ट्रोल किया।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “इंफ्लुएंसर का गुब्बारा फूट रहा है। युवा लड़की के पास 20 लाख से ज्यादा फोलोवर हैं, लेकिन वह केवल 36 टी-शर्ट नहीं बेच सकी। वास्तविक जुड़ाव पर ध्यान दें और अनुयायियों पर ध्यान न दें, वे एक भी चीज खरीदने वाले नहीं हैं।”
ट्विटर पर अपने आलोचकों पर निशाना साधते हुए अरी ने कहा कि वह इस ‘घृणा और हंसी’ से अपने आप को प्रभावित नहीं होने देगी।
साथ ही, अरी ने उन लोगों को धन्यवाद कहा जिन्होंने इस तरह के संदेश भेजे थे।
एक ट्वीट में उसने कहा, “बड़े लोग मुझ पर इसलिए हंस रहे हैं, क्योंकि मुझे अपने ब्रांड को बेचने में असफलता मिली। मैं 18 साल की हूं और सीख रही हूं। ब्रांड एक बारी में ही सफलता के साथ पहचान नहीं बना पाते, यह मुझे पता था। मैंने कभी इसे बाहर बेचने की उम्मीद नहीं की, क्योंकि मेरे पास फोलोवर्स हैं। मैंने सबक सीख लिया है और अब हार नहीं मानूंगी।”