सतलुज किनारे स्थित शनि गांव के प्रमुख शून्य प्रभु जी ने अपने प्रवचनों में धर्म क्या है के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि संसार में 300 के लगभग धर्म हैं, लेकिन हिंदू, सिख, ईसाई व मुसलमान आदि प्रमुख धर्म ही अधिकतर माने जाते हैं, जिनके बारे में जानकारों ने अलग-अलग नियम एवं शर्ते लागू की हैं।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक कोशिश करें कि आपके द्वारा किए गए अच्छे कार्यो से दूसरों को सुख पहुंचे, क्योंकि इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है। इंसानियत के नाम पर किसी जीव को मत मारो व कोई ऐसा कार्य मत करो जिससे उसे दुख पहुंचे।