Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » इंवाका ट्रंप की पर्सनल असिस्टेंट कोविड-19 से संक्रमित

इंवाका ट्रंप की पर्सनल असिस्टेंट कोविड-19 से संक्रमित

May 9, 2020 12:23 pm by: Category: विश्व Comments Off on इंवाका ट्रंप की पर्सनल असिस्टेंट कोविड-19 से संक्रमित A+ / A-

वॉशिंगटन, 9 मई – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और व्हाइट हाउस की वरिष्ठ सलाहकार इवांका ट्रंप के निजी सचिव नोवेल कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।

सीएनएन की एक रिपोर्ट के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को कहा, “इवांका के वैयक्तिक सहायक के रूप में काम करने वाले उनके सचिव पिछले कई हफ्तों से उनके साथ नहीं रहे हैं।”

अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस की प्रेस सेक्रेटरी केटी मिलर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यह इससे संबंधित एक और मामला है।

वरिष्ठ अधिकारियों पर संक्रमण के फैलने की चिंता पर बात करते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी केलिग मैकनानी ने शुक्रवार को एक ब्रीफिंग में कहा कि कर्मचारियों में वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी उपाय प्रभावी रहे हैं।

इवांका के पति जेरेड कुशनर भी वरिष्ठ सलाहकार हैं और कोविड-19 से जुड़े टेस्ट में इन दोनों के नतीजे ही नेगेटिव आए हैं।

पेंस के साथ ट्रंप भी कोरोना की चपेट में आने से बचे रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि वह चिंतित नहीं हैं क्योंकि व्हाइट हाउस में सभी जरूरी सावधानियां बरती गई हैं।

ट्रंप के निकट सहयोगी के इस घातक बीमारी से संक्रमित होने के बाद उन्होंने गुरुवार को व्हाइट हाउस में कोरोनावायरस परीक्षण के नियमित तौर पर होने का आदेश दिया।

पूरी दुनिया में अमेरिका में अब तक इससे जुड़े सबसे अधिक मामले हैं और सर्वाधिक मौतें भी यहीं हुई हैं।

जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक, शनिवार तक देश में कोरोना के मामलों की संख्या 1,283,929 है, जबकि 77,180 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

इंवाका ट्रंप की पर्सनल असिस्टेंट कोविड-19 से संक्रमित Reviewed by on . वॉशिंगटन, 9 मई - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और व्हाइट हाउस की वरिष्ठ सलाहकार इवांका ट्रंप के निजी सचिव नोवेल कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। म वॉशिंगटन, 9 मई - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और व्हाइट हाउस की वरिष्ठ सलाहकार इवांका ट्रंप के निजी सचिव नोवेल कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। म Rating: 0
scroll to top