बेंगलुरू, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय लेखापरीक्षा मानक के मुताबिक 2015-16 में उसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 9.4 फीसदी अधिक 13,491 करोड़ रुपये रहा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय सूचना में कंपनी ने कहा कि उसकी समेकित आय इस दौरान साल-दर-साल आधार पर 17.1 फीसदी बढ़कर 62,441 करोड़ रुपये रही।
अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग मानक (आईएफआरएस) के तहत 2015-16 में शुद्ध लाभ 1.9 फीसदी बढ़कर 2.052 अरब डॉलर रहा और आय 9.1 फीसदी बढ़कर 9.501 अरब डॉलर रही।
2015-16 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ भारतीय लेखापरीक्षा मानक के मुताबिक साल-दर-साल आधार पर 16 फीसदी अधिक 3,597 करोड़ रुपये रहा। वहीं, उसकी समेकित आय चौथी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 23.4 फीसदी बढ़कर 16,550 करोड़ रुपये रही।
जनवरी-मार्च तिमाही में आईएफआरएस के तहत शुद्ध लाभ सात फीसदी बढ़कर 53.3 करोड़ डॉलर रहा और आय 13.3 फीसदी बढ़कर 244.6 करोड़ डॉलर रही।