Monday , 7 October 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » इंद्रप्रस्थ गैस का मुनाफा 17 फीसदी बढ़ा

इंद्रप्रस्थ गैस का मुनाफा 17 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करने वाली सरकारी कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लि. (आईजीएल) ने वित्त वर्ष 2017-18 की सितंबर में खत्म हुई तिमाही में 17 फीसदी का मुनाफा दर्ज किया है, जो 168.61 करोड़ रुपये रहा।

आईजीएल दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में प्राकृतिक गैस (सीएनजी) और पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की आपूर्ति करती है। कंपनी ने एक बयान में कहा, “चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 17 फीसदी बढ़कर 168.61 करोड़ रुपये रही।”

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कुल 144.27 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

समीक्षाधीन तिमाही में आईजीएल की बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 1,241 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही के दौरान यह 1,067 करोड़ रुपये थी।

बयान में कहा गया कि सीएनजी की बिक्री में 9 फीसदी और पीएनजी की बिक्री में 18 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

इंद्रप्रस्थ गैस का मुनाफा 17 फीसदी बढ़ा Reviewed by on . नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करने वाली सरकारी कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लि. (आईजीएल) ने वित्त वर्ष 2017-18 क नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करने वाली सरकारी कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लि. (आईजीएल) ने वित्त वर्ष 2017-18 क Rating:
scroll to top