WordPress database error: [Duplicate entry 'content_after_add_post' for key 'option_name']INSERT INTO wp_options ( option_name, option_value, autoload ) VALUES ( 'content_after_add_post', 'yes', 'no' )
भोपाल, 23 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में रसायन, पेट्रोल, पेट्रो-केमिकल और प्राकृतिक गैस उद्योग में आपदा जोखिम को कम करने और आपातकालीन तैयारी पर तीन दिवसीय अंतर्राज्यीय क्षेत्रीय सम्मेलन नौ फरवरी से शुरू होगा।
राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि फेडरेशन ऑफ इंडियन चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की), नेशनल डिजास्टर मेनेजमेंट अथारिटी, पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेग्युलेटरी बोर्ड भारत सरकार और मध्यप्रदेश शासन के संयोजन में यह तीन दिवसीय सम्मेलन नौ फरवरी से 11 फरवरी तक चलेगा।
इस आयोजन के लिए प्रमुख सचिव वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समिति का गठन किया गया है।
इस सम्मेलन में देश के विषय-विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे, जो उद्योगों में आपदा प्रबंधन, आपदा की रोकथाम, आपदा होने पर त्वरित नियंत्रण आदि विषय पर व्याख्यान देंगे। इसमें मध्य प्रदेश और पडोसी राज्यों से 300 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है।
यह सम्मेलन पेट्रोल, केमिकल, प्रातिक गैस के खतरों को कम से कमतर कर वैश्विक उद्योग को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के मकसद से आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के दौरान विभिन्न कम्पनी के प्रतिनिधि अपनी सफलता की कहानियां, कार्य के दौरान खतरों को कम करने अपनाई गई सफल तकनीकों, ज्वलनशील पदार्थो के परिवहन में अपनाई जा रही सतर्कता आदि उपायों का आदान-प्रदान करेंगे।
सम्मेलन के दौरान दो-दिवसीय प्रदर्शनी लगेगी। प्रदर्शनी में विभिन्न कम्पनी अपने उत्पादों, तकनीक और सेवा का प्रदर्शन करेंगे।