इंदौर- रणजी चैंपियन 2022 की विजेता 2022 रही एमपी की टीम ने 88 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। विजयी टीम का इंदौर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। ढोल—नगाड़े, फूलों की मालाएं, पटाखों से जोर—दार स्वागत हुआ। इस अवसर पर एमपी की रणजी क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ाने के लिए इंदौर डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। ढोल ढमाकों के साथ में पूरी टीम का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश की टीम ने देश भर में एमपी का नाम रोशन किया है। टीम के इस प्रदर्शन से उम्मीद है कि एमपी टीम के कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी एमपी का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।
मध्य प्रदेश की रणजी क्रिकेट टीम ने मुंबई को रणजी ट्रॉफी मुकाबले में हराकर इतिहास रच दिया है। करीब 88 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब एमपी की टीम रणजी ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब हुई है। लेकिन मध्य प्रदेश का क्रिकेट जगत में दबदबा होलकर कालीन दौर में भी रहा है। 1953 में आखिरी बार होलकर क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी अपने नाम की थी। आज भी होलकर कालीन क्रिकेट की वह सुनहरी यादें इंदौर के होल्कर स्टेडियम में देखने को मिल जाती है। अब होलकर कालीन रणजी ट्रॉफी विजेता टीम की तस्वीरों के साथ ही 2022 की मध्य प्रदेश रणजी विजेता टीम की तस्वीर भी होलकर स्टेडियम में जल्द ही नजर आएगी।