इंदौर:(Indore) में प्रशासन ने कक्षा 10वीं का हिन्दी विषय (Hindi Subject) का पर्चा परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर लीक होने की अफवाहों को सोमवार को खारिज कर दिया. प्रशासन ने कहा कि फर्जी खबरें फैलाने वाले कथित असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिला शिक्षा अधिकारी (DIO) मंगलेश कुमार व्यास ने पत्रकारों को बताया कि प्रशासन की जांच में पता चला है कि 10वीं का हिन्दी विषय का पर्चा लीक होने को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आई खबरें एकदम फर्जी हैं.
उन्होंने कहा, ‘हमने सोशल मीडिया पर सामने आए प्रश्नपत्र का वास्तविक पर्चे से मिलान किया तो दोनों प्रश्नपत्रों के कोड और प्रश्न अलग-अलग पाए गए.’ व्यास ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व पर्चा लीक होने को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन खबरों का प्राथमिक स्त्रोत पता चलने पर संबंधित लोगों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.
उन्होंने कहा, ‘हमने सोशल मीडिया पर सामने आए प्रश्नपत्र का वास्तविक पर्चे से मिलान किया तो दोनों प्रश्नपत्रों के कोड और प्रश्न अलग-अलग पाए गए.’ व्यास ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व पर्चा लीक होने को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन खबरों का प्राथमिक स्त्रोत पता चलने पर संबंधित लोगों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.