इंदौर-मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस ने एयरपोर्ट के रास्ते दस्तक दी. जो लोग एयरपोर्ट के रास्ते शहर में आए, उन लोगों की प्रॉपर स्क्रीनिंग नहीं हुई थी और न ही उन लोगों को क्वारनटीन किया गया था. इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर इंदौर की जो आज स्थिति है, उसके लिए एयरपोर्ट से आने वाले लोग जिम्मेदार हैं.
दरअसल, इंदौर में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं कि स्वच्छता में तीन बार हैट्रिक लगाने वाले क्लीन सिटी और स्मार्ट सिटी के नाम से मशहूर इंदौर में आखिर कोरोना वायरस पहुंचा कैसे? इसी सवाल का जवाब देते हुए इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह ने शहर में कोरोना वायरस के प्रकोप के लिए एयरपोर्ट से आने वाले लोगों को जिम्मेदार ठहराया.
उन्होंने कहा कि अगर एयरपोर्ट से आने वाले लोगों की पहले स्क्रीनिंग की जाती और उनको क्वारनटीन किया गया होता, तो आज इंदौर में कोरोना वायरस के इतने मामले नहीं होते. इंदौर में करीब 6,000 लोग बाहर से आए थे. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर इंदौर के कलेक्टर ने यह भी कहा कि इसमें चिंता करने वाली कोई बात नहीं है. कोरोना के मरीजों को क्वारनटीन किया जा चुका है.