कोलकाता, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के मुख्य कोच बहादुर सिंह ने गुरुवार को कहा कि शॉट पुट एथलीट इंदरजीत सिंह रियो ओलम्पिक-2016 की तैयारी के लिए जहां चाहें प्रशिक्षण लेने जा सकते हैं।
इंदरजीत ने कुछ दिन पहले ही सरकार की टार्गेट पोडियम योजना (टीओपी) से हटने की चेतावनी दी थी।
इंदरजीत का आरोप है कि खेल मंत्रालय प्रशिक्षण के लिए विदेश जाने की उनकी इच्छा पर ध्यान नहीं दे रही है।
इंदरजीत इस समय चल रहे 55वें राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हरियाणा की ओर से खेल रहे हैं।
इंदरजीत ने गुरुवार को 19.82 मीटर की सर्वश्रेष्ट दूरी हासिल कर नया मीट रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने बहादुर सिंह द्वारा 2003 में बनाए गए 19.59 मीटर के पूर्व रिकॉर्ड को तोड़ा।
बहादुर सिंह ने पत्रकारों से कहा, “इंदरजीत प्रशिक्षण के लिए जहां चाहें जा सकते हैं। यह उनकी इच्छा पर है। मुझसे कई प्रायोजक मिले और कहा कि वे इंदरजीत के विदेश दौरे का पूरा खर्च उठाने के लिए तैयार हैं। मुझे उनके विदेश दौरे की व्यवस्था करने में सिर्फ 10 दिन लगेंगे। यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है।”
उन्होंने कहा, “इससे पहले जब हमने उनसे प्रशिक्षण के लिए विदेश जाने के बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा था कि वह सबसे पहले नौकरी चाहते हैं। पिछले कुछ वर्षो में इंदरजीत तेजी से उभरे हैं। हर चीज में समय लगता है और अंतत: हम अपना मनवांछित हासिल कर ही लेते हैं।”