जकार्ता, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा प्रांत में सोने की एक अवैध खान धंस जाने के कारण 12 खनिकों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय पुलिस प्रमुख उज्वाला प्राना सिगिट ने बुधवार को कहा कि मंगलवार को बोगोर जिले में हुए इस हादसे का कारण सुरक्षा की कमी बताया जा रहा है।
उन्होंने बताया, “खान धंसने के कारण ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो गई, जिसके कारण खनिकों की मौत हो गई।”
सिगिट ने कहा कि खान धंसने के कारण खनिक 10 से 30 मीटर की गहराई में दफन हो गए। खान में मानक सुरक्षा साधनों की काफी कमी थी।
सिगिट ने कहा, “स्थानीय प्रशासन ने खान को एक महीने पहले बंद कर दिया था, लेकिन खनिकों ने इसे अवैध रूप से दोबारा खोल लिया।”