जकार्ता, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंडोनेशियाई हेलीकॉप्टर के लापता होने के एक दिन यानी सोमवार को सैनिकों और पुलिसकर्मियों सहित बचाव दलों ने इसकी तलाश शुरू कर दी। हेलीकॉप्टर में पांच लोग सवार थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रीय तलाश एवं बचाव विभाग के प्रवक्ता जैनुल तजाहर के हवाले से कहा, “पीटी पेनेरबंगान अंगकासा सेमेस्टा द्वारा संचालित एकल इंजन यूरोकॉप्टर ईसी130 का रविवार शाम समोसिर द्वीप से उड़ान भरने के करीब 17 मिनट बाद उत्तरी सुमात्रा हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क टूट गया।
तजाहर ने कहा कि हेलीकॉप्टर में चालकदल के दो सदस्यों और तीन यात्रियों सहित पांच लोग सवार थे।