जकार्ता, 7 दिसम्बर- इंडोनेशिया के मालुकू द्वीप समूह में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता छह बताई गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मौसम विज्ञान एवं भूभौतिकी एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि द्वीपसमूह में तड़के 5.05 बजे (जकार्ता का स्थानीय समय) भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र मालुकू प्रांत से 165 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में 133 किलोमीटर नीचे समुद्र की तलहटी में था।
एजेंसी ने सुनामी आने की आशंका से इंकार किया है।
भूकंप की दृष्टि से इंडोनेशिया भूकंप जोन ‘पैसिफिक रिग ऑफ फायर’ में स्थित है। पिछले माह भी इस क्षेत्र में एक जबर्दस्त भूकंप आया था, जिसके बाद एक छोटी सी सुनामी आई थी।