जकार्ता, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और बेंगकुलु प्रांत में बाढ़ और भूस्खलन से 12 लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग लापता बताए जा रहे हैं। आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि लगभग 15,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुगरोहो के हवाले से बताया कि मरने वाले 12 लोगों में से 10 प्रांत के ही थे।
सुतोपो ने कहा कि शुक्रवार से ही बाढ़ और भूस्खलन ने जकार्ता और बेंगकुलु प्रांत के कई जिलों को अपनी चपेट में ले लिया।
रविवार के दिन पानी घटने लगा है लेकिन प्रांत के रिहायशी इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है।
प्रांत में सड़कों, पुलों, 184 घरों और चार स्कूली इमारतों को नुकसान पहुंचा है।