जकार्ता, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के पूर्वी जावा में पुलिस के साथ गोलीबारी में छह संदिग्ध आतंकवादी मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता बॉय राफली अमर ने रविवार को कहा कि मारे गए आतंकवादी जमाह अंशरुत दौला (जेएडी) के सदस्य थे। उन्होंने शनिवार को दो यातायात पुलिस कर्मियों पर गोलीबारी की थी।
अमर ने कहा कि वारदात का क्रम शनिवार सुबह करीब 10 बजे शुरू हुआ, जब उन्होंने तुबन में दो पुलिसकर्मियों पर एक कार से गोलीबारी की।
पीछा करने के दौरान वे कार से उतरकर धान के खेत में चले गए, जहां अंतत: मोबाइल ब्रिगेड और आतंकवाद निरोधक पुलिस के उन्हें मार गिराया।
पुलिस ने संदिग्धों की कार, छह आग्नेय शस्त्र, दर्जनों 9 एमएम की गोलियां, चार सेल फोन, एक टू-वे रेडियो, चाकू और आतंक संबंधी प्रचार सामग्री जब्त की।
अमर ने कहा, “यह हमला जेएडी के नेता जैनल अंशोरी ने आतंक निरोधक पुलिस द्वारा शुक्रवार को उसे गिरफ्तार किए जाने के बदले के तौर पर कराया।”
मृतकों में से चार की पहचान अदी हंदोको, सत्रिया अदितामा, युधिष्ठिर रोस्तिप्रयोगी और एंडार प्रासेत्यो के रूप में की गई।
जेएडी इंडोनेशियाई कट्टरपंथियों का एक समूह है। इसकी स्थापना 2015 में हुई। यह आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट के प्रति वफादारी जताता है।