शंघाई स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर डाले गए नियमों के मसौदे के मुताबिक, यह प्रणाली शंघाई और शेंझेन स्टॉक एक्सचेंज के प्रदर्शन को परिलक्षित करने वाले हुशेन 300 इंडेक्स के आधार पर काम करेगी।
प्रणाली के तहत जब भी सूचकांक में पांच फीसदी गिरावट या तेजी आएगी, तो खुद ही कारोबार 30 मिनट के लिए रुक जाएगा।
मसौदे के मुताबिक, यदि अपराह्न् 2.30 बजे के बाद सूचकांक में पांच फीसदी तेजी या गिरावट आती है या यदि सूचकांक में किसी भी दिन सात फीसदी तेजी या गिरावट होती है, तो कारोबार बाजार के बंद होने के समय अपराह्न् तीन बजे तक रुक जाएगा।
आम राय जुटाने की यह प्रक्रिया 21 सितंबर तक चलेगी।