नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। युवा फैशन डिजाइनरों पर केंद्रित तीन दिवसीय फैशन महोत्सव ‘इंडिया रनवे वीक’ रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संपन्न हो गया।
इस फैशन महोत्सव में डिजाइनरों ने ‘ग्रिष्म संस्करण-2017’ थीम के तहत अपनी-अपनी पोशाकों को प्रदर्शित किया।
वात्सल्य चैरिटेबल ट्रस्ट फॉर एजुकेशन द्वारा आयोजित इस फैशन महोत्सव में डीएसवाईएन ब्लूम प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें याशफा, सिमरन और हिमांशी विजेता रहीं। उन्होंने महोत्सव में अपनी पोशाकों को प्रदर्शित भी किया।
हिमांशी के पोशाक जहां वैश्विक बाजार को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए थे, वहीं याशफा ने विभिन्न कीटों वाली छाप के कपड़े प्रदर्शित किए। सिमरन की ‘आहेर’ कलेक्शन में खूबसूरती को केंद्रित किया गया था।
वात्सल्य चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन कपिल किशोर ने कहा, “फैशन सिर्फ पोशाकों में निहित नहीं है। फैशन वास्तव में एक विचार है, जिसका प्रदर्शन यहां इन युवा विद्यार्थियों ने किया..।”
इस फैशन महोत्सव का आयोजन इंडियन फेडरेशन ऑफ फैशन डेवलपमेंट ने किया था।