नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)। शीर्ष वरीय सायना नेहवाल ने शुक्रवार को योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन वर्ल्ड सुपरसीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
राष्ट्रीय राजधानी के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे वर्ष के दूसरे सुपरसीरीज टूर्नामेंट के तीसरे दिन शुक्रवार को सायना ने महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में इंडोनेशिया की हाना रामाधिनी को 40 मिनट में 21-15, 21-12 से हराया।
सायना ने लगातार पांच अंक हासिल करते हुए पहले गेम की तेज शुरुआत की, हालांकि रामाधिनी संघर्ष करते हुए स्कोर 10-10 से बराबर करने में सफल रहीं। इसके बाद सायना ने तेजी दिखाई और रामाधिनी को कोई मौका दिए बगैर गेम अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में सायना का दबदबा पूरे गेम के दौरान बना रहा और रामाधिनी एक बार भी बढ़त हासिल नहीं कर सकीं। सायना ने आखिरी पांच अंक लगातार अर्जित करते हुए मैच पर कब्जा कर लिया।
सायना अब सेमीफाइनल में जापान की यूई हाशिमोतो और हांगकांग की यिप प्यूई यिन के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी।
सायना की मुख्य प्रतिद्वंद्वी मानी जा रहीं दूसरी वरीय स्पेन की कैरोलीना मारिन भी शुक्रवार को सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रहीं।
मौजूदा विश्व चैम्पियन मारिन को हालांकि क्वार्टर फाइनल मैच में छठी वरीय जापान की नोजोमी ओकूहारा के खिलाफ एक घंटा 14 मिनट तक कड़ा संघर्ष करना पड़ा। मारिन ने ओकूहारा को 21-15, 17-21, 21-15 से हराया।
मारिन के लिए पहला गेम आसान रहा, लेकिन दूसरे गेम में उन्हें कड़ी चुनौती मिली और यह गेम हार जाने के कारण मैच तीसरे निर्णायक गेम तक खिंचा। तीसरे गेम में भी मध्य तक ओकूहारा ने अच्छा संघर्ष किया, लेकिन अपने सर्वश्रेष्ठ दौर में चल रही मारिन ने अंत में धैर्य से काम लेते हुए ओकूहारा को हरा दिया।
मारिन अब सेमीफाइनल में तीसरी वरीय थाईलैंड की इंतनोन रातचानोक से भिड़ेंगी।